संजीवनी प्रोग्राम के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र में बच्चों का विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण
दिनांक 01.08.2017 को ग्राम कलरावनी तह.बीना, में विवेकानन्द केन्द्र बी.ओ.आर.एल. चिकित्सालय के द्वारा चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ राजकुमार कयाल ने एक शिविर में संजीवनी प्रोग्राम के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र में बच्चों का विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस परीक्षण शिविर में कुल 22 बच्चों का परीक्षण किया जिसमें से 15 बच्चे अतिकुपोषित पाये गये, इसके पश्चात सभी बच्चों को आवश्यकता अनुसार दवाॅइयां निशुल्क वितरित की गई। शिविर में डाॅ कयाल ने सम्बन्धित बच्चों के परिजनों को दवाइयों के साथ साथ स्तनपान, पोषण आहार की आवश्यकता, समय पर टीकाकरण, आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस शिविर में चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ दीपाली कयाल,सामाजिक संगठन “समन्वय मंडपम“ के सचिव श्री सत्यजीत ठाकुर, महिला एवं बाल विकास की प्रभारी श्रीमति निशा रतले, चिकित्सालय के सहायककर्मी श्री आनन्द चढार, एवं सुरक्षाकर्मी श्री राम यादव उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment