भांकरई गांव में विशेष चिकित्सा शिविर में मरीजों को मिला उपचार
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग की टीम का संयुक्त अभियान
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा दिनांक 04 सितंबर 2017 को ग्राम-भांकरई में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सालय के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व उनके सहयोगियों द्वारा मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के आयुष चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अवतार ंिसंह यादव व उनके अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।
विवेकानन्द केन्द्र चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल व बीएमओ डाॅ. संजीव अग्रवाल के मार्गशर्दन में चिकित्सक दल ग्राम भांकरई में प्रातः 10ः30 बजे पहुंच गई। सर्वप्रथम चिकित्सकों ने गांव के आदिवासी बाहुल्य बस्ती का दौरा किया और घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एकत्र की। बस्ती में मुआयना करने के बाद जो मरीज मिले उनका उपचार कर उन्हे दवाएं वितरित की तथा उन्हे आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। वहीं ग्रामीणों को बारिश के मौसम के बाद होने वाली बीमारियों की जानकारी व बचाव के उपाय भी बताए।
शिविर में चर्मरोग से संबधित 05 व वायरल फीवर और सर्दी-झुकाम से प्रभावित 15 मरीज मिले वहंी अन्य 10 मरीजों सहित शिविर में कुल 30 मरीजों का उपचार किया गया। उपचार कराने पहुंचे मरीजों में 15 मरीज पुरूष व 15 महिला मरीज थे।
No comments:
Post a Comment