विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय ने किया डीएवी बीओआरएल पब्लिक स्कूल में ‘ईएनटी हैल्थ चैकअप कैम्प‘ का आयोजन
यह बात विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. जयश्री साहू ने डीएवी बीओआरएल चिकित्सालय में शुक्रवार, 18 सितंबर 2017 को आयोजित नाक, कान गला रोग परीक्षण व जागरूकता विषय पर शिविर में कक्षा-यूकेजी के बच्चों के बीच कही। कार्यशाला के प्रारंभ में डाॅ. श्रीमती साहू ने नाक, कान व गला रोगों के संभावित कारणों व बचाव पर जानकारी रखी तत्पश्चात् सभी बच्चों की जांच की। कैम्प काॅर्डीनेटर व शिक्षिका श्रीमती अर्चना गुप्ता ने भी बच्चों को उक्त मेडिकल कैम्प के उद्देश्य के बारे में बताया।
ईएनटी कैम्प में यूकेजी कक्षा के 68 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। जिनमें से 26 बच्चों के कान में वैक्स पाया गया वहीं तीन बच्चों के गले में इन्फेक्शन पाया गया। दो बच्चों में टाॅन्सिल्स बढे हुए पाए गए। इस मौके पर चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी गिरीश कुमार पाल, कैम्प काॅर्डीनेटर व शिक्षिका श्रीमती अर्चना गुप्ता, शिक्षिका श्रीमती हरजीत अजमानी व चिकित्सालय के वार्ड स्टाफ के सदस्य श्री कमल रजक व आनंद चढार भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment