विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय एवं सागर श्री सुपरस्पेशियलिटी मेडिकल कैम्प रिपोर्ट
बीना।विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय एवं सागरश्री चिकित्सालय संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 03 दिसंबर 2017 को सुपरस्पेशियलिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय परिसर में किया गया। शिविर का शुभारंभ भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष मानव संसाधन श्री विश्वास सक्सैना, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल, सागर श्री चिकित्सालय के निदेशक एवं वरिष्ठ सर्जन डाॅ. संतोष राय, निदेशक आकाश बजाज, निदेशक सौरभ ंिसंघई, युवा उद्यमी शशांक सिंघई प्रबंधक श्री महेन्द्र ंिसंह ठाकुर ‘आशीष‘ व चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपाली कयाल ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में बीओआरएल टाउनशिप, बीना, कुरवाई, मण्डीबामोरा एवं बीओआरएल के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत तय गांवों के 701 मरीजों ने जांच एवं उपचार कराकर लाभ लिया।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सागर के मकरोनिया स्थित सागरश्री चिकित्सालय द्वारा आयोजित किए गए सुपरस्पेशियलिटी मेडिकल कैम्प में प्रातः 9 बजे से पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया था। वहीं प्रातः 10 बजे से चिकित्सकों द्वारा परामर्श व उपचार शुरू किया गया। शिविर में सभी मरीजों का उंचाई, वजन व रक्त चाप लिया गया। वहीं चिकित्सकीय परामर्शनुसार मरीजों का हीमोग्लोबिन,शुगर और ईसीजी कराए गए। कुछ मरीजों को ईसीजी व एक्सरे व यूएसजी भी किए गए यह सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क मुहैया कराई गई। परामर्श व उपचार पश्चात् मरीजों को दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गई।
शिविर में सागर श्री चिकित्सालय के न्यूरोफीजिशियन डाॅ. राहुल जैन, यूरोलाॅजिस्ट डाॅ.स्वप्निल टोपले, कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. अनुराग जैन, चेस्ट फीजिशियन डाॅ. विकास मिश्रा, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ.बृषभान अहिरवार, डर्मेटोलाॅजिस्ट डाॅ.मयूर दुधे, आॅप्थेल्मोलाॅजिस्ट डाॅ.भरत वरसानी, गायनेकोलाॅजिस्ट डाॅ.साधना मिश्रा, एवं डेन्ट्स्टि डाॅ. कुलदीप पाल एवं विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के विजिटिंग रेडियोलोजिस्ट डाॅ. अभिषेक पवार ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में बीओआरएल के 27, सीएसआर विलेज से 392 एवं बीना,मण्डी बामोरा,कुरवाई एवं अन्य कस्बों के 291 सहित कुल 701 मरीजों ने लाभ लिया।
शिविर के संयोजन में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया, सागर श्री चिकित्सालय के प्रबंधक श्री हर्ष श्रीवास्तव, श्रीमती पुलकिता श्रीवास्तव के अलावा पैरामेडिकल 12 स्टाफ एवं विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के 12 सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment