दिनांक 18 नवम्बर 2017 भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना शिविर प्रतिवेदन
जीवन मूल्यों की शिक्षा देने के साथ किया स्वास्थ्य का भी परीक्षण
शा.हाईस्कूल, पार में किशोरी विकास योजना के तहत शिविर आयोजित
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा किशोरी बालिकाओं के समग्र विकास व स्वाबलंन के लिए शुरू किए गए अभिनव प्रकल्प भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना के तहत पार स्थित शासकीय हाईस्कूल में दिनांक 18 नवम्बर 2017 को किशोरी विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपाली कयाल व जबलपुर से आई समाजसेविका सुश्री शशि बघेल बालिकाओं को संबोधित किया। सुश्री शशि बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्वयं के विकास के साथ समाज के समग्र विकास के लिए प्रयास करने होंगे। हम पैतृक व्यवसाय को हेय दृष्टि से न देंखे वह हमारें कुल की मर्यादा और मान से जुडा है। हमें इसका सम्मान करना चाहिए। यदि देश की नारी शक्ति सबल होगी तो आने वाली पीढियां भी सशक्त और समर्थ होंगी। सुश्री शशि बघेल ने बच्चों के बीच देशभक्ति गीत दोहरवाया एवं स्मरण शक्ति बढाने के लिए एक संख्यात्मक खेल खिलाया।
शिविर में डा. दीपाली कयाल ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सबसे पहले अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना चाहिए, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जब हम काम करें तो बीमारियों से बचे रहते हैं। जीवन में हमेंशा विचार उच्च रखें और परिवार के सदस्यों का सम्मान करें। स्वयं के व्यक्तित्व को उंचा उठाने के लिए प्रयास करें और बेहतर शिक्षा के लिए भी प्रयास करें। डाॅ. श्रीमती कयाल ने आगे सभी बालिकाओं से आव्हान किया कि वे एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहे।
शिविर में सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उंचाई, वजन, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में पार, भिलावली, भांकरई, मूंडरी, नेहरोन आदि गांव से कुल 125 बालिकाएं उपस्थित रहीं। इस मौके पर समाजसेविका सुश्री किरण लोधी, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की नर्सिंग इंचार्ज श्रीमती रजनी मैसी, सीआरएस इंचार्ज श्रीमती सुनीता पाण्डे, स्टाफ नर्स कु. रश्मि रजक, कु. उषा प्रजापति, वार्ड स्टाफ श्रीमती रश्मि रजक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment