विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय बीना
75 मरीजों को वितरित किए नजर के चश्मे
भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के सौजन्य से विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत नेत्र जांच के पश्चात् जरूरतमंद हितग्राहियों को नजर के चश्मे निःशुल्क वितरित किए जा रहे है।
दिनांक 22 फरवरी 2018 के लिये 75 चश्मों के लिये हितग्राहियों को नामांकित किया गया था जिसमें 43 यूनीफोकल और 32 बायफोकल चश्में श्री सूवेदार विश्कर्मा द्वारा आंखो की जांच के उपरांत पंजीकृत किये गये । तत्पश्चात् उक्त योजना के पांचवें चरण में 75 हितग्राहियों को निःशुल्क चश्में वितरित किए गए।
कार्यक्रम में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार कयाल डॉ सुब्रत अधिकारी सीनियर कंस्ल्टेंट फीजीशियन, डॉ मजिरी पी. जोशी स्त्री एवं प्रसूतिरोग विशेषज्ञ, डॉ मोहसीन खान जनरल सर्जन द्वारा उक्त मरीजों को चश्में वितरित किए गए।
इसके पूर्व में आयोजित किये गये इसी प्रकार के शिविरों की जानकारी निम्न प्रकार हैः.अगला निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम दिनांक 22 मार्च 2018 को आयोजित किया जाएगा।
प्रतिवेदक
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालयए बीना
No comments:
Post a Comment