विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड द्वारा
भगिनी निवेदिता किशोरी विकास प्रकल्प प्रशिक्षण शिविर
भगिनी निवेदिता किशोरी विकास प्रोजेक्ट की बालिकाओं का धार में हुआ शिविर
बीना के पांच गांवों में संचालित वर्गों से शिविर में सहभागिता हेतु गईं 10 बालिकाएं
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत चयनित गांवों में शुरू किए गए भगिनी निवेदिता किशोरी विकास प्रकल्प के तहत 5 गांवों में शुरू किए गए किशोरी विेकास वर्गों में प्रशिक्षण देने वाली 10 किशोरी बालिकाओं ने विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, मध्य प्रांत द्वारा धार जिले में आयोजित संस्कार वर्ग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर में जाकर वर्गों के बेहतर संचालन हेतु प्रशिक्षण लिया।
धार जिले में 24 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक आयोजित किए गए आवासीय प्रशिक्षण शिविर में एक सुनियोजित दिनचर्या के माध्यम से बालिकाओं के सर्वांगीण विकास तथा नेेतृत्वशीलता बढाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातःस्मरण, कर्मयोग श्लोक संग्रह, केन्द्र प्रार्थना, योगाभ्यास, कर्मयोग सत्र श्रमानुभव सत्र, गीत सत्र व्याख्यान, मंथन चर्चा सत्र खेल भजन संध्या तथा पे्ररणा से पुनरूत्थान तथा आत्मावलोकन व डायरी लेखन आदि सत्रों का आयोजन किया गया। शिविर में विवेकानन्द केन्द्र मध्य प्रांत के प्रांत संचालक व इन्दौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मनोहर देव जी, प्रांत संगठक सुश्री रचना जानी, के अलावा अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा शिविरार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। व्यवहार में देशभक्ति, आज्ञापालन, अनुशासन, भारतीय संस्कृति को अंगीकार करना और स्वसंस्कृति पर अभिमान होना, अस्पृश्यता और भेदभाव को दूर करना। सकारात्मक सोच से व्यक्तित्व निर्माण। निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद को सदैव तत्पर रहना। प्रकृति को महत्व देना आदि विषयों पर विशेष सत्रों का आयोजन किया गया।
बीना नगर की बालिकाओं को लेकर जाने वाले कार्यकर्ताओं में श्री आनंद चढार, कु. भारती लोधी, श्रीमती नीतू चढार व गोबिन्द जोशी शामिल थे। शिविर में सहभागी रही बालिकाओं में सपना, गंगा, दीपा, राजकुमारी, रश्मि, पूनम, पूजा आदि शामिल रहे। वहीं विवेकानन्द केन्द्र द्वारा संचालित संस्कार वर्गों से रोहन, विकास, प्रसन्न, निखिल, अरूण तथा सचिन सहित कुल 18 लोग शिविर में सहभागी रहे। शिविर में मध्य प्रांत के अन्य नगरों से बीना के शिविरार्थी सहित 93 शिविरार्थी उपस्थित रहे।
प्रेषक
गिरीश कुमार पाल,
जनसम्पर्क अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment