नेत्र शिविर में 47 मरीजों की जांच, आपरेशन के लिए 09 चयनित
सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय की टीम ने किया परीक्षण व उपचार
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में दिनांक 01
February 2019 को सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीना, कुरवाई व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से 47 मरीज उपचार हेतु पहुंचे जिनकी जांच व उपचार किया गया। परीक्षण के बाद 09 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हे बस द्वारा आनंदपुर स्थित सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय, विदिशा ले जाया गया जहां उसका निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा।
सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालयए आनंदपुर, लिटेरी जिला विदिशा के नेत्र विशेषज्ञ व उनके साथ आए नेत्र सहायक ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में 26 मरीजों को दवाएं निःशुल्क प्रदान की गई। शिविर के आयोजन में सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय की टीम के अलावा सहयोगी के रूप विवेकानन्द केन्द बीओआरएल चिकित्सालय के नेत्र तकनीशियन श्री सूबेदार विश्वकर्मा का भी सहयोग रहा।
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment