" नियमित योग के संकल्प के साथ मनाया योग दिवस"
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय व विवेकानन्द केन्द्र की बीना शाखा ने मनाया अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस
"छात्र जीवन से ही अनुशासन पालन से बनेंगे सच्चे योगी"
' अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने लिया प्रतिदिन योग का संकल्प'
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की बीना शाखा द्वारा आयोजित योग सत्र का समापन
बीना। महर्षि पतंजलि ने योग के महत्वपूर्ण ग्रंथ पतंजलि योग प्रदीपिका में शुरूआत में ही बताया है, कि जीवन में अनुशासन का पालन करने से योग का सच्चा अभ्यास पूर्ण होता है। विद्यार्थी जीवन में यदि हम योग को अंगीकार करें तो सबसे पहली शर्त है, कि हम अनुशासन में रहे। मन वचन कर्म से अनुशासन का पालन करें। नियमित योग से हमारे भीतर अनुशासन का पालन करना और प्रत्येक कार्य को कुशलता से करना जैसे गुण विकसित होते है, जो हमें एक साधारण मानव से महामानव की यात्रा पूरी करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
यह बात विवेकानन्द केन्द्र के भोपाल विभाग के प्रशिक्षण प्रमुख गिरीश कुमार पाल ने केन्द्रीय विद्यालय बीना में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में छात्रों को नियमित योग करने के संकल्प के दौरान कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक व वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ. सुब्रत अधिकारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सालय के वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डाॅ. दीपक प्रधान, विवेकानन्द केन्द्र बीना के नगर संरक्षक व वरिष्ठ कर सलाहकार एडवोकेट श्री एनके जैन, वरिष्ठ समाजसेवी श्री मानसमणि तिवारी तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार सारस्वत विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होने छात्रों का मनोबल बढाया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्यअतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। योग सत्र का प्रारंभ काॅमन योगा प्रोटोकाॅल के अभ्यास से किया गया जिसका अभ्यास विद्यालय के योग प्रशिक्षक श्री डेलन सिंह ने कराया। वहीं मंच पर विवेकानन्द केन्द्र के कार्यकर्ता एवं विद्यालय के छात्रों ने डेमो दिया। कार्यक्रम का समापन अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए आयुष मंत्रालय से तय गीत का भी बच्चों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में आयोजित किए गए योग सत्र में प्रशिक्षण एवं सहयोग हेतु विवेकानन्द केन्द्र के भोपाल विभाग के प्रशिक्षण प्रमुख श्री गिरीश कुमार पाल, बीना शाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व नगर व्यवस्था प्रमुख श्री धन्नालाल प्रजापति, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र दुर्वार व योग प्रशिक्षण देने हेतु श्री कल्याण सिंह चढार, श्री उमेश गोस्वामी, श्री प्रमोद साहू, श्री प्रथमेश रजक, प्रमोद चढार, अभिषेक व अन्य कार्यकर्ताओं को विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार सारस्वत द्वारा सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment