बैठक प्रतिवेदन
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
किशोरियों के समग्र विकास से मजबूत होगी भारतीय संस्कति व परिवारः सक्सैना
बीओआरएल व विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के अधिकारियों की बैठक
भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना के क्रिन्यावयन पर हुई विस्तार से चर्चा
बीना। दिनांक 25 नवम्बर 2017 की शाम 4 बजे विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के सभागार में भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीओआरएल के मानव संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष श्री विश्वास सक्सैना, प्रबंधक (स्वास्थ्य) डाॅ. बी.बी. सोनी, चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपाली कयाल, विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी मध्य प्रांत की प्रांत संगठक सुश्री रचना जानी दीदी, चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल व मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे सहभागी रहे।
बैठक में भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना का महत्व डाॅ. राजकुमार कयाल जी ने रखा। वहीं अब तक हो चुकी 5 कार्यशालाओं की जानकारी डाॅ.श्रीमती दीपाली कयाल जी ने रखी। उन्होने बताया कि अब तक हमने तीन कार्यशालाओं में किशोरी व शाला त्यागी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और सभी में बालिकाओं व किशोरियों को आत्मविश्वास बढाने के लिए प्रेरक विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए । एक कार्यशाला में योग व प्राणायाम का अभ्यास कराया है। बैठक में श्री विश्वास सक्सैना जी ने माना कि इस दिशा में व्यापक और योजनाबद्ध प्रयासों की आवश्यकता है। यदि केन्द्र उक्त योजना को सफल रूप से चलाता है, तो निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र में नारीशक्ति सशक्त और संस्कारित होगी। जिसके परिणाम बेहतर होंगे। उन्होने कहा कि हम भविष्य में उक्त योजना में कम्प्यूटर शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, बैंकिंग व पुलिस के द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों को भी शामिल करें। जिसके लिए उपयुक्र्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होने उक्त योजना के लिए हर संभव सहयोग की बात भी कही। वहीं डाॅ. बी.बी. सोनी ने योजना के क्रियावन्यन में सीएसआर टीम के सहयोग मिलेगा यह बात भी रखी। उन्होने कहा कि हम उक्त योजना के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग लें।
बैठक में मध्य प्रांत संगठक सुश्री रचना दीदी ने पीपीटी के माध्यम से उक्त योजना की विस्तृत जानकारी सबके समक्ष रखी और किस प्रकार से इसका क्रियान्वयन किया जाएगा इस विषय में योजना बताई। दीदी ने बताया कि उक्त योजना के लिए तय सीएसआर के तहत पंजीकृत 23 गांवों के अलावा हम अन्य 5 गांवों को और सम्मिलित करेंगे। उक्त सभी गांवों को सात क्लस्टर में बांटा जाएगा। जिसके लिए एक एक क्लस्टर प्रमुख भी तय किए जाएंगे। हर गांव में एक प्रमुख रखा जाएगा। जिनका आगामी दिसम्बर माह में विधिवत प्रशिक्षण रखा जाएगा। इस योजना की सबसे अहम बात यह है, कि इसका पूरा क्रियान्वयन बहनों के द्वारा ही किया जाएगा। हर सप्ताह एक दिन किसी सामुदायिक भवन या प्रांगण में डेढ से दो घंटे का एक वर्ग आयोजित किया जाएगा। जिसके माध्यम से बहनों का सर्वांगीण विकास हो ऐसा एक पूरा पाठ्यक्रम तय किया जाएगा। उक्त योजना को लेकर आवश्यक मार्गदर्शिका व साहित्य सामग्री आदि तैयार कराई जाएगी। बैठक में स्वागत भाषण व बैठक का संचालन चिकित्सालय के मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे ने किया। बैठक का समापन शांति पाठ से किया गया।
प्रतिवेदकगिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
No comments:
Post a Comment