विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
दंत रोग शिविर प्रतिवेदन
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय ने शा.हाईस्कूल, पार में किया
दंत रोग परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा दिनांक 25 नवम्बर 2017 को शासकीय हाईस्कूल पार गांव में निःशुल्क दंतरोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नौवीं की 72 छात्राओं का दंत परीक्षण किया गया। शिविर में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की दंतरोग विशषज्ञ डाॅ. श्रीमती लक्ष्मी त्यागी ने उक्त शिविर में बालिकाओं का दंत परीक्षण एवं उपचार किया।
शिविर का शुभारंभ मंगलाचरण व गीत देश हमें देता है, सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें बालिकाओं से दोहरवाया गया। गीत के पश्चात् डाॅ. लक्ष्मी त्यागी द्वारा दांतों के रख-रखाव व दांतों को नियमित ब्रश करने के फायदे बताए गए। डाॅ. त्यागी ने बच्चों को बताया कि जंकफूड खाने और अधिक मात्रा में चाॅकलेट खाने से दांतों में विभिन्न रोग होते हैं, ऐसे में हमें इस प्रकार के व्यंजनों को और पदार्थों को नहीं खाना चाहिए। उन्होने बालिकाओं को सही ढंग से ब्रश करने की तकनीक और कुल्ला करने के लाभ बताए।
शिविर में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल, मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे व अन्य सदस्यों में श्री आनंद चढार एवं श्रीमती रश्मि अहिरवार एव ंविद्यालय के प्राचार्य श्री साहू जी व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रतिवेदकगिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment