विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
आफतखेडी टगर गांव में सघन पोषण अभियान के तहत शिविर का आयोजन
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय व समन्वय मण्डपम् का संयुक्त प्रयास
कुपोषित बच्चों व किशोरी बालिकाओं की जांच कर दिया परामर्श
बीना। भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड की सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत तय हांसलखेडी ग्राम पंचायत के अन्र्तगत आने वाले आदिवासी गांव ‘आफतखेडी टगर‘ में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय तथा समन्वय मण्डपम् सामाजिक संस्था द्वारा संजीवनी प्रोजेक्ट के तहत ‘सघन पोषण अभियान‘ कार्यक्रम के तहत दिनांक 23 मई से 25 मई 2018 तक तीन दिवसीय जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में गांव के करीब 65 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा गांव में 2 वर्ष से कम आयु के 16 बच्चों में से 12 कुपोषित पाए गए जिनका उपचार कर उनकी माताओं को परवरिश का सही तरीका बताया गया। वहीं गांव की करीब 12 किशोरी बालिकाओं की भी जांच कर उनको दवाएं दी गई और उन्हे सही जीवन हेतु विविध जानकारी भी दी गई। गांव में तीन बच्चे दिव्यांग पाए गए जिनके उपचार के लिए राज्य बाल आयोग के अध्यक्ष को सूचित कर उनके उपचार व पुनर्वास की भी चर्चा की गई।
शिविर में बच्चों की जांच व परामर्श विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल व वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. श्रीमती दीपाली कयाल द्वारा दिया गया। शिविर में बच्चों को एकाग्रतावर्धक खेल खिलाए गए तथा भजन व जयघोष का भी अभ्यास कराया गया। वहीं गांव की किशोरी बालिकाओं ने कुपोषित बच्चों का ध्यान रखने का संकल्प भी लिया। डाॅ. राजकुमार कयाल ने नवजात शिशुओं के पोषण और आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं गर्भवती माताओं को गर्भकाल में क्या क्या ध्यान रखना चाहिए ये सब महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उक्त गांव में समन्वय मण्डपम द्वारा प्रोजेक्टर पर प्रेरक डाॅक्युमेंटरी फिल्में दिखाई गई तथा स्टेशनरी भी बांटी गई।
विवेकानन्द केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल को गांववासियों ने बताया कि उक्त गांव में 35 परिवार है, किन्तु आज तक यहां सरकार द्वारा ना तो स्कूल बनाया गया और ना ही आंगनबाडी केन्द्र। गांव के लिए कोई पक्की सडक भी नहीं है, इस कारण से गांव के अधिकांश बच्चों ने आज तक स्कूल नहीं देखा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेता श्री अनिल ओझा ने आश्वासन दिया कि इस गांव के लिए जल्द ही सडक बनेगी।शिविर में समन्वय मण्डपम् के सचिव श्री सत्यजती ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल ओझा व विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल, आइटी तकनीशियन श्री रीतेश रस्तोगी व समन्वय मण्डपम् के स्वयंसेवक श्री रिंकू व श्री अजय पाल की भी उपस्थिति रही। वहीं नर्सिंग स्टाफ में स्टाफ नर्स श्रीमती टीजा पिण्टो, श्रीमती अनु प्रवीण तथा कु. पूनम अहिरवार व वार्ड स्टाफ सदस्य श्री प्रमोद चढार, श्री अशोक लोधी व श्री रविन्द्र पचैरी ने सहयोग किया।
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment