विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
08 जून 2018
किशोरी विकास शिविर में बेहतर स्वास्थ्य के साथ बताए सुरक्षा के उपाय
विवेकानन्द केन्द्र द्वारा बिल्दई, किर्रोद और देहरी में आयोजित किया
भगिनी निवेदिता किशोरी विकास शिविर
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा दिनांक 06 व 07 जून 2018 को भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत् अधिकृत गांवों में चलाए जा रहे भगिनी निवेदिता किशोरी विकास कार्यक्रम के अन्र्तगत किशोरी स्वास्थ्य व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिनमें चिकित्सालय के निवर्तमान चिकित्सा अधीक्षक व वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. राजकुमार कयाल व वरिष्ठ चिकित्साअधिकारी डाॅ दीपाली कयाल ने किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको बेहतर जीवन हेतु प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया।
भगिनी निवेदिता किशोरी विकास अभियान के सर्वप्रथम 06 जून को प्रातः 7ः30 बजे से बिल्दई में शिविर किया गया जहां कुल 28 किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। उक्त परीक्षण में वजन, उंचाई और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। जांच के दौरान जिन बालिकाओं का हीमोग्लोबिन कम आया उन्हे दवाएं भी दी गई। इसके बाद दिनांक 07 जून 2018 को प्रातः 7ः30 बजे से किर्रोद गांव में शिविर का आयोजन किया गया जहां कुल 21 तथा बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं ग्राम देहरी में 39 किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डाॅ. कयाल ने बालिकाओं को सुरक्षा के उपाय बताए तथा बेहतर खान-पान और साफ सफाई से कैसे बेहतर जीवन बनाया जा सकता है, इसके बारे में बताया। डाॅ. दीपाली कयाल ने बालिकाओं को बताया कि वे हमेशा एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहें। खेलकूद की गतिविधियों में भी परस्पर सहभाग लें। वहीं शिक्षा का महत्व और पढाई कैसे करना। कैसे ज्यादा से ज्यादा एकाग्रता के साथ कार्य करना आदि विषयों पर जानकारी रखी।
इस मौके पर उनके साथ आंगनबाडी कार्यकर्ता, बालिकाओं के अभिभावक, विद्यालयों के शिक्षक तथा विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की स्टाफ नर्स कु. रश्मि रजक, कु. सुनीता भिलाला, वार्ड स्टाफ प्रमोद चढार आदि साथ रहे।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment