सामाजिक समरसता में सेवा का सबसे बडा महत्व: सांसद लक्ष्मीनारायण
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय एवं सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय द्वारा भानगढ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी किया सहयोग,
भानगढ में 1200 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
बीना। सागर लोकसभा क्षेत्र के संसदीय सदस्य श्री लक्ष्मीनारायाण यादव के जन्ददिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में भानगढ में दिनांक 10 जून 2018 को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, बीना क्षेत्र के विधायक महेश राय के अलावा बडी संख्या में जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु सहयोगी संस्थाओं के रूप में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय तथा आनंदपुर लिटेरी स्थित श्री सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक और उनकी पूरी टीम उपस्थित रहीं। शिविर में बीना विकास खण्ड के स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ व अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे।
शिविर में उपचार कराने पहुंचे क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि यदि हमें एक स्वस्थ्य समाज की रचना करनी है, यह कार्य मिल-जुलकर ही संभव है। हम सभी का लक्ष्य हो कि हम समाज में सद्भाव बनाए रखें और एक दूसरे के उत्थान के लिए मिलकर कार्य करें। सामाजिक समरसता का लक्ष्य हम सेवा के बल पर ही हासिल कर सकते है। हमें सेवा के क्षेत्र में पूरे निःस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए बीना विधायक श्री महेश राय ने कहा कि ऐसे बडे स्वास्थ्य शिविरों में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय और श्री सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय बढचढकर हिस्सा लेते है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र है।
शिविर के लिए आयोजित किए गए समारोह में बीएमओ डाॅ. संजीव अग्रवाल ने शिविर की योजना और शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। शिविर में भानगढ और आस-पास के गांवों से करीब 1200 मरीज उपचार हेतु पहुंचे जिनकी चिकित्सकों ने जांच कर निःशुल्क दवाएं प्रदान की। शिविर में आए मरीजों का बीएमओ डाॅ. संजीव अग्रवाल, मण्डीबामोरा के चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. राजेश पस्तोर, देवरी स्थित चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक डाॅ. निमिष पटेल के अलावा विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्साअधिकारी डाॅ. सत्यप्रकाश पटेल आदि ने मरीजों का उपचार किया। शिविर में भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड की ओर से सीएसआर टीम के सदस्य श्री हरिओम मिश्रा, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया, स्टोर इंचार्ज श्री धन्नालाल प्रजापति, नर्सिंग स्टाफ सदस्य श्री नीरज जैन, बीओआरएल ओएचसी से नर्सिंग स्टाफ सदस्य श्री मनोज नागर, वार्ड स्टाफ सदस्य श्री प्रमोद साहू, श्री प्रमोद चढार, सिक्युरिटी सदस्य श्री कमल परिहार, एंबुलेंस चालक श्री उमेश गोस्वामी तथा श्री सनब्बर खान उपस्थित रहे।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना
No comments:
Post a Comment