Vivekananda Vani

That love which is perfectly unselfish, is the only love, and that is of God.  -Swami Vivekananda                                                                                                                                                            Slave wants power to make slaves.  -Swami Vivekananda                                                                                                                                                            The goal of mankind is knowledge.  -Swami Vivekananda                                                                                                                                                            In the well-being of one's own nation is one 's own well-being.  -Swami Vivekananda                                                                                                                                                            If a Hindu is not spiritual, I do not call him a Hindu.  -Swami Vivekananda                                                                                                                                                            Truth alone gives strength........ Strength is the medicine for the world's disease.  -Swami Vivekananda                                                                                                                                                           

vk images

Thursday, 14 December 2017

दिनांक 03 दिसंबर 2017 को सुपरस्पेशियलिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन

विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय एवं सागर श्री सुपरस्पेशियलिटी मेडिकल कैम्प रिपोर्ट

 


 बीना।विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय एवं सागरश्री चिकित्सालय संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 03 दिसंबर 2017 को सुपरस्पेशियलिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय परिसर में किया गया। शिविर का शुभारंभ भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष मानव संसाधन श्री विश्वास सक्सैना, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल, सागर श्री चिकित्सालय के निदेशक एवं वरिष्ठ सर्जन डाॅ. संतोष राय, निदेशक आकाश बजाज, निदेशक सौरभ ंिसंघई, युवा उद्यमी शशांक सिंघई प्रबंधक श्री महेन्द्र ंिसंह ठाकुर ‘आशीष‘ व चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपाली कयाल ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में बीओआरएल टाउनशिप, बीना, कुरवाई, मण्डीबामोरा एवं बीओआरएल के सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत तय गांवों के 701 मरीजों ने जांच एवं उपचार कराकर लाभ लिया। 
      विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सागर के मकरोनिया स्थित सागरश्री चिकित्सालय द्वारा आयोजित किए गए सुपरस्पेशियलिटी मेडिकल कैम्प में प्रातः 9 बजे से पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया था। वहीं प्रातः 10 बजे से चिकित्सकों द्वारा परामर्श व उपचार शुरू किया गया। शिविर में सभी मरीजों का उंचाई, वजन व रक्त चाप लिया गया। वहीं चिकित्सकीय परामर्शनुसार मरीजों का हीमोग्लोबिन,शुगर और ईसीजी कराए गए। कुछ मरीजों को ईसीजी व एक्सरे व यूएसजी भी किए गए यह सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क मुहैया कराई गई। परामर्श व उपचार पश्चात् मरीजों को दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गई। 
शिविर में सागर श्री चिकित्सालय के न्यूरोफीजिशियन डाॅ. राहुल जैन, यूरोलाॅजिस्ट डाॅ.स्वप्निल टोपले, कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. अनुराग जैन, चेस्ट फीजिशियन डाॅ. विकास मिश्रा, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ.बृषभान अहिरवार, डर्मेटोलाॅजिस्ट डाॅ.मयूर दुधे, आॅप्थेल्मोलाॅजिस्ट डाॅ.भरत वरसानी, गायनेकोलाॅजिस्ट डाॅ.साधना मिश्रा, एवं डेन्ट्स्टि डाॅ. कुलदीप पाल एवं विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के विजिटिंग रेडियोलोजिस्ट डाॅ. अभिषेक पवार ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में बीओआरएल के 27, सीएसआर विलेज से 392 एवं बीना,मण्डी बामोरा,कुरवाई एवं अन्य कस्बों के 291 सहित कुल 701 मरीजों ने लाभ लिया। 
     शिविर के संयोजन में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया, सागर श्री चिकित्सालय के प्रबंधक श्री हर्ष श्रीवास्तव, श्रीमती पुलकिता श्रीवास्तव के अलावा पैरामेडिकल 12 स्टाफ एवं विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के 12 सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। 



प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना

दिनांक 01 दिसम्बर 2017 नेत्र शिविर प्रतिवेदन

नेत्र शिविर प्रतिवेदन
नेत्र शिविर में 118 मरीजों की जांच, आपरेशन के लिए 10 चयनित
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में सद्गुरू संकल्प नेत्र न्यास की टीम ने किया परीक्षण व उपचार

      
    बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में दिनांक 01 दिसम्बर 2017 को सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीना, कुरवाई व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से 118 मरीज उपचार हेतु पहुंचे जिनकी जांच व उपचार किया गया। परीक्षण के बाद 10 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, जिन्हे बस द्वारा आनंदपुर स्थित सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय, विदिशा ले जाया गया जहां उसका निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। 
      विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल ने बताया है कि सद्गुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय, लिटेरी जिला विदिशा के नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. रोशी जैन व उनके साथ आए नेत्र सहायकों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में जांच 118मरीजों की हुई वहीं 10का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया। परीक्षण के पश्चात् 86 मरीजों को दवाएं वितरित की गई। सदगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय की टीम में नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. रोशी जैन के अलावा सहयोगी के रूप में श्री श्री अभिषेक सुमन, जीतू पाठक, गोलू सेन, लखन कुशवाह, रामबाबू रजक व हल्केराम आदि के अलावा विवेकानन्द केन्द बीओआरएल चिकित्सालय के नेत्र तकनीशियन श्री सूबेदार विश्वकर्मा, आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। 
     डाॅ. कयाल ने आगे बताया कि अगले माह जनवरी के प्रथम शुक्रवार 05 जनवरी 2018 को अगला नेत्र शिविर आयोजित किया जाएगा। जो पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।


प्रेषक
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,

Wednesday, 13 December 2017

दिनांक 30 नवम्बर 2017 क्षय रोग कार्यशाला प्रतिवेदन

क्षय रोग कार्यशाला प्रतिवेदन

    बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना में दिनांक 30 नवम्बर 2017 को चिकित्सालय के सभागार में राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में सागर जिले के जिला क्षय अधिकारी डाॅ. सुनील जैन ने कार्यशाला में नवीन क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के विषय में चिकित्सालय के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को विस्तार से समझाते हुए प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में विशेष रूप से विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल, वरिष्ठ फीजिशियन डाॅ. सुब्रत अधिकारी उपस्थित रहे।
     कार्यशाला में डाॅ. सुनील जैन ने प्रशिक्षण देते हुए, बताया कि क्षय रोग को समूल नष्ट करने के लिए अब नया तरीका सामने आया है, अब मरीज को छह माह तक प्रतिदिन दवाई खानी है, जिससे वह पूरी तरह से रोग मुक्त हो जाएगा। वहीं जांच की आधुनिक पद्धति व आधुनिक मशीनें भी जल्द ही सागर जिले के जिला चिकित्सालय में आ रही है, जिनसे जांचे और भी आसान और सटीक होंगी। उन्होने चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक को आश्वासन दिया कि संभावित मरीजों की जांच हेतु सागर स्थित जिला मुख्यालय में जांच नामूनों की आधुनिक मशीनों के माध्यम से जांच की जाएगी जिसका व्यय भी जिला क्षय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। डेली डाॅट प्रोग्राम के बारे में बताते हुए डाॅ. सुनील जैन ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के नए चरण जिसमें डेली डाॅट यानि की अब हर दिन दवा मरीज को खानी होगी उक्त नाम से नया आयाम जोडा गया है। उक्त विधि के माध्यम से अब जांच और भी सघन व सूक्ष्म होगी वहीं मरीजों को आसानी से चिन्हित कर उपचार किया जा सकेगा।  वहीं अब निजी चिकित्सक व चिकित्सालयों की भूमिका और दायित्व भी बढाए दिए गए है, ताकि क्षय रोग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके। डाॅ. जैन ने आगे बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत आनलाइन रजिस्टेशन की सुविधा भी शुरू की गई है, वहीं निःक्षय एप के माध्यम से मरीज का आनलाइन पंजीयन किया जा सकेगा।
     कार्यशाला में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल, वरिष्ठ फीजिशियन डाॅ. सुब्रत अधिकारी के अलावा संस्थान के अन्य चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ में नर्सिंग स्टाफ, लैब तकनीशियन तथा चिकित्सालय के मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे, जिला क्षय रोग विभाग के तकनीशियन श्री अविनाश जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।                 
                                                     
 प्रतिवेदक
 विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना

दिनांक 26 नवम्बर 2017 विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर


विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर प्रतिवेदन



विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर में 268 मरीजों का हुआ परीक्षण
बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना द्वारा शुरू किए गए अभिनव प्रकल्प विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर के द्वितीय चरण में भारत ओमान रिफायनरीज लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत तय 23 गांवों के ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण व रोग उपचार के लिए ‘विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर‘ योजना का शुरू की गई है, जिसमें गांव के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ्य परीक्षण होना तय है। उक्त योजना के द्वितीय चरण में ग्राम भांकरई में दिनांक 26 नवम्बर 2017 को विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 268 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया। 
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से हुआ। शिविर में परीक्षण व उपचार कराने पहुंचे 268 ग्रामवासियों के उंचाई, वजन, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, शुगर आदि का परीक्षण किया गया। तत्पश्चात् चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में कुल 268 मरीजों का उपचार किया गया व निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर में शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. राजकुमार कयाल, वरिष्ठ फिजिशयन डाॅ. सुब्रत अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपाली कयाल, डाॅ. आलोक त्यागी, डाॅ. सत्यप्रकाश पटेल के अलावा डाॅ. बी.बी.सोनी ने मरीजों का उपचार किया।
उल्लेखनीय है, कि उक्त योजना के तहत विगत माह 22 अक्टूबर 2017 को ग्राम नेहरोन व मनमती में भी विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें दोनों गांव के कुल 270 ग्रामवासियों का परीक्षण व उपचार किया गया था। अगला विवेकानन्द समग्र स्वास्थ्य शिविर ग्राम मूंडरी में 07 जनवरी 2018 को किया जाएगा।  
शिविर की संचालन टीम में चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी गिरीश कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक श्री राहुल उदैनिया, मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे, नर्सिंग स्टाफ सुश्री हुलामनी रूद्रवा, श्रीमती दयामनी लोधी, कु. उषा प्रजापति, श्री कमल रैयकवार, लैब तकनीशियन श्री अजय प्रताप ठाकुर, पंजीयन हेतु कु. हर्षिता देउस्कर, कु. एकता उपाध्याय, सिक्युरिटी स्टाफ श्री कल्याण चढार, श्री राम यादव, वार्ड स्टाफ में श्री रविन्द्र पचैरी, श्री विनोद सोलंकी, श्रीमती सीमा तिवारी के अलावा वीरेन्द्र यादव, राजेश ठाकुर श्री मानसमणि तिवारी, श्री दुष्यंत ठाकुर आदि का विशेष योगदान रहा। शिविर में विशेष रूप से विवेकानन्द केन्द्र मध्यप्रांत की प्रांत संगठक माननीय सुश्री रचना जानी व विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी बीना शाखा के कार्यपद्धति प्रमुख श्री विक्रम सिंह लोधी भी उपस्थित रहे। 
वहीं गांव के सीएसआर टीम में वाॅलिटियर श्री धर्मेन्द्र ठाकुर,समाजसेवी संतराम ठाकुर, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती चंदामणि ठाकुर आदि का भी विशेष सहयोग रहा।  
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना

Tuesday, 12 December 2017

दिनांक 25 नवम्बर 2017 दंत रोग शिविर प्रतिवेदन

विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना
दंत रोग शिविर प्रतिवेदन


निःशुल्क दंत शिविर में 72 बालिकाओं का किया दंत परीक्षण
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय ने शा.हाईस्कूल, पार में किया
दंत रोग परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन
      बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा दिनांक 25 नवम्बर 2017 को शासकीय हाईस्कूल पार गांव में निःशुल्क दंतरोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नौवीं की 72 छात्राओं का दंत परीक्षण किया गया। शिविर में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की दंतरोग विशषज्ञ डाॅ. श्रीमती लक्ष्मी त्यागी ने उक्त शिविर में बालिकाओं का दंत परीक्षण एवं उपचार किया।
शिविर का शुभारंभ मंगलाचरण व गीत देश हमें देता है, सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें बालिकाओं से दोहरवाया गया। गीत के पश्चात् डाॅ. लक्ष्मी त्यागी द्वारा दांतों के रख-रखाव व दांतों को नियमित ब्रश करने के फायदे बताए गए। डाॅ. त्यागी ने बच्चों को बताया कि जंकफूड खाने और अधिक मात्रा में चाॅकलेट खाने से दांतों में विभिन्न रोग होते हैं, ऐसे में हमें इस प्रकार के व्यंजनों को और पदार्थों को नहीं खाना चाहिए।  उन्होने बालिकाओं को सही ढंग से ब्रश करने की तकनीक और कुल्ला करने के लाभ बताए।
        शिविर में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल, मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे व अन्य सदस्यों में श्री आनंद चढार एवं श्रीमती रश्मि अहिरवार एव ंविद्यालय के प्राचार्य श्री साहू जी व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय,बीना

दिनांक 25 नवम्बर 2017 बैठक प्रतिवेदन भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना

बैठक प्रतिवेदन
किशोरियों के समग्र विकास से मजबूत होगी भारतीय संस्कति व परिवारः सक्सैना
बीओआरएल व विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के अधिकारियों की बैठक
भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना के क्रिन्यावयन पर हुई विस्तार से चर्चा 
बीना। दिनांक 25 नवम्बर 2017 की शाम 4 बजे विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के सभागार में भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीओआरएल के मानव संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष श्री विश्वास सक्सैना, प्रबंधक (स्वास्थ्य) डाॅ. बी.बी. सोनी, चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. राजकुमार कयाल, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपाली कयाल, विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी मध्य प्रांत की प्रांत संगठक सुश्री रचना जानी दीदी, चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल व मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे सहभागी रहे। 
 बैठक में भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना का महत्व डाॅ. राजकुमार कयाल जी ने रखा। वहीं अब तक हो चुकी 5 कार्यशालाओं की जानकारी डाॅ.श्रीमती दीपाली कयाल जी ने रखी। उन्होने बताया कि अब तक हमने तीन कार्यशालाओं में किशोरी व शाला त्यागी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और सभी में बालिकाओं व किशोरियों को आत्मविश्वास बढाने के लिए प्रेरक विषयों पर व्याख्यान आयोजित किए । एक कार्यशाला में योग व प्राणायाम का अभ्यास कराया है।   बैठक में श्री विश्वास सक्सैना जी ने माना कि इस दिशा में व्यापक और योजनाबद्ध प्रयासों की आवश्यकता है। यदि केन्द्र उक्त योजना को सफल रूप से चलाता है, तो निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र में नारीशक्ति सशक्त और संस्कारित होगी। जिसके परिणाम बेहतर होंगे। उन्होने कहा कि हम भविष्य में उक्त योजना में कम्प्यूटर शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, बैंकिंग व पुलिस के द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों को भी शामिल करें। जिसके लिए उपयुक्र्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होने उक्त योजना के लिए हर संभव सहयोग की बात भी कही। वहीं डाॅ. बी.बी. सोनी ने योजना के क्रियावन्यन में सीएसआर टीम के सहयोग मिलेगा यह बात भी रखी। उन्होने कहा कि हम उक्त योजना के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग लें। 
बैठक में मध्य प्रांत संगठक सुश्री रचना दीदी ने पीपीटी के माध्यम से उक्त योजना की विस्तृत जानकारी सबके समक्ष रखी और किस प्रकार से इसका क्रियान्वयन किया जाएगा इस विषय में योजना बताई। दीदी ने बताया कि उक्त योजना के लिए तय सीएसआर के तहत पंजीकृत 23 गांवों के अलावा हम अन्य 5 गांवों को और सम्मिलित करेंगे। उक्त सभी गांवों को सात क्लस्टर में बांटा जाएगा। जिसके लिए एक एक क्लस्टर प्रमुख भी तय किए जाएंगे। हर गांव में एक प्रमुख रखा जाएगा। जिनका आगामी दिसम्बर माह में विधिवत प्रशिक्षण रखा जाएगा। इस योजना की सबसे अहम बात यह है, कि इसका पूरा क्रियान्वयन बहनों के द्वारा ही किया जाएगा। हर सप्ताह एक दिन किसी सामुदायिक भवन या प्रांगण में डेढ से दो घंटे का एक वर्ग आयोजित किया जाएगा। जिसके माध्यम से बहनों का सर्वांगीण विकास हो ऐसा एक पूरा पाठ्यक्रम तय किया जाएगा। उक्त योजना को लेकर आवश्यक मार्गदर्शिका व साहित्य सामग्री आदि तैयार कराई जाएगी।  बैठक में स्वागत भाषण व बैठक का संचालन चिकित्सालय के मेडिको सोशल वर्कर श्री सौरभ मराठे ने किया। बैठक का समापन शांति पाठ से किया गया। 
प्रतिवेदक
गिरीश कुमार पाल,
चिकित्सालय प्रशासनिक अधिकारी,
विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना

दिनांक 24 नवम्बर से 26 नवम्बर 2017 प्रांत संगठक प्रवास प्रतिवेदन

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी
शाखा-बीना, मध्य प्रांत तथा विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय, बीना

प्रांत संगठक प्रवास प्रतिवेदन
भारतीय संस्कृति आत्मसात कर मार्गरेट बनी लोकमाता: सुश्री रचना दीदी
बीना के कन्या महाविद्यालय में हुआ सुश्री रचना दीदी का प्रेरक व्याख्यान

बीना। विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी मध्य प्रांत की प्रांत संगठक आदरणीय सुश्री रचना जानी दीदी का दिनांक 24 नवम्बर से 26 नवम्बर 2017 को विवेकानन्द केन्द्र बीना शाखा में प्रवास हुआ। प्रवास के दौरान दिनांक 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे बीना के शासकीय कन्या महाविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में सुश्री रचना दीदी का भगिनी निवेदिता सार्धशती समारोह के अन्र्तगत ‘लोकमाता भगिनी निवेदिता का भारत प्रेम और हमारे जीवन का उद्देश्य‘ विषय पर प्रेरक व्याख्यान हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. श्रीमती संध्या टिकेकर जी, स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की संयोजक डाॅ. रश्मि जैन जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए सुश्री रचना दीदी ने कहा कि ‘स्वामी विवेकानन्द की अनन्य शिष्या आयरिश मूल की सुश्री मार्गरेट नोबल ने भारत की संस्कृति को आत्मसात कर भारतवासियों को प्रेरणा दी और भगिनी निवेदिता के नाम से विख्यात हुईं उसी तरह हम भी उनके आदर्श और भारत भक्ति के गुणों को धारण कर स्वयं का विकास करें, सक्षम बने और अपना जीवन सार्थक बनाएं। भगिनी निवेदिता ने नारी शिक्षा और स्वातन्त्र्य समर में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका पूरा जीवन हमें प्रेरणा से भर देता है। भगिनी निवेदिता के समान हम भी अपने व्यक्तिगत सुख और आकांक्षाओं का त्याग कर नित्यरूप से भारत माता के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होने छात्राओं से आव्हान किया कि वे अपने जीवन का उद्देश्य पहचाने और आज से ही समाज कार्य का संकल्प लें। 
      कार्यक्रम के बाद दीदी ने करीब 25 छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर उन्हे किशोरी बहनों के लिए शुरू किए गए भगिनी निवेदिता किशोरी विकास कार्यक्रम से जुडने की जानकारी दी। इस अवसर पर विवेकानन्द्र केन्द्र कन्याकुमारी के भोपाल विभाग के प्रशिक्षण प्रमुख गिरीश कुमार पाल व विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की विदिशा शाखा के नगर संयोजक श्री सौरभ मराठे भी उपस्थित रहे। वहीं दिनांक 25 नवम्बर की शाम ग्राम भिलावली में केन्द्र द्वारा संचालित संस्कार वर्ग के बच्चों से बातचीत की वहीं नगर के संस्कार वर्ग प्रमुख श्री आनंद चढार भैया के घर उनके परिजनों से मुलाकात की। 
        दिनांक 26 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक बीना के कटरा मंदिर पर आयोजित किए गए संस्कार वर्ग एकत्रीकरण में दीदी सहभागी हुई। यहां नगर के कार्यपद्धति प्रमुख श्री विक्रम सिंह लोधी, नगर संस्कार वर्ग प्रमुख श्री आनंद चढार के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं में प्रथमेश भैया, श्री अमित बरेदिया, व श्री कुंवरराज भैया आदि उपस्थित रहे। यहां ग्राम भिलावली, ग्राम नौगांव के संस्कार वर्ग व ग्राम पार में संचालित आनंदालय के 32 भैया-बहिन सहभागी रहे।  वहीं शाम को दीदी बीना नगर में विवेकानन्द केन्द्र की वरिष्ठ कार्यकर्ता नगर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुवर्णा आचवल दीदी व वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री नरेन्द्र दुरवार जी के घर संपर्क हेतु गईं। जहां दीदी ने नगर में आगामी समय में केन्द्र कार्य की रूपरेखा पर चर्चा की। दिनांक 26 की शाम क्षिप्रा एक्सप्रेस से दीदी भोपाल के लिए रवाना हुईं।
              भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना
दो दिवसीय प्रवास के दौरान आदरणीय सुश्री रचना दीदी ने विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय व विवेकानन्द केन्द्र द्वारा किशोरी बालिकाओं के लिए शुरू किए गए अभिनव प्रकल्प भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना के सुदृढीकरण व क्रिन्यावयन के लिए समय दिया। जिसके तहत् दिनांक 25 नवम्बर को शाम चार बजे विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय व बीओआरएल के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में सहभागी रहीं और भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना के विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से चर्चा की। उक्त बैठक के पश्चात् सुश्री रचना दीदी ने ग्राम भिलावली के आंगनबाडी भवन में आंगनवाडी कार्यकर्ता सुनीता अहिरवार के साथ किशोरी बालिकाओं की बैठक ली। वहीं पार गांव में भी दीदी ने करीब 20 किशोरी बालिकाओं से उक्त योजना पर चर्चा की। दिनांक 26 नवम्बर को दीदी ने ग्राम भांकरई की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती चंदामणि ठाकुर व किशोरी विकास योजना से जुडी बहन कु. शिवानी ठाकुर के घर किशोरी बालिकाओं से चर्चा की। वहीं अन्त में ग्राम मूडरी की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती राममणि ठाकुर व किशोरी विकास योजना से जुडी बहन कु. पूनम ठाकुर के घर करीब 15 किशोरी एवं बालिकाओं से चर्चा की। सभी ने किशोरी विकास योजना में पूर्ण मनोयोग से सहभाग रखने आश्वासन दिया वहीं सामाजिक कार्यों के प्रति स्वयं को समय समय पर प्रस्तुत करने की बात की। उक्त योजना को लेकर दीदी ने अपने प्रवास के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री किरण लोधी व कु. रश्मि रजक और कु. उषा प्रजापति से भी चर्चा की। 

दिनांक 18 नवम्बर 2017 भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना शिविर प्रतिवेदन


दिनांक 18 नवम्बर 2017 भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना शिविर प्रतिवेदन
                                                             
 जीवन मूल्यों की शिक्षा देने के साथ किया स्वास्थ्य का भी परीक्षण 
 शा.हाईस्कूल, पार में किशोरी विकास योजना के तहत शिविर आयोजित


    बीना। विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय द्वारा किशोरी बालिकाओं के समग्र विकास व स्वाबलंन के लिए शुरू किए गए अभिनव प्रकल्प भगिनी निवेदिता किशोरी विकास योजना के तहत पार स्थित शासकीय हाईस्कूल में दिनांक 18 नवम्बर 2017 को किशोरी विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपाली कयाल व जबलपुर से आई समाजसेविका सुश्री शशि बघेल बालिकाओं को संबोधित किया। सुश्री शशि बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें स्वयं के विकास के साथ समाज के समग्र विकास के लिए प्रयास करने होंगे। हम पैतृक व्यवसाय को हेय दृष्टि से न देंखे वह हमारें कुल की मर्यादा और मान से जुडा है। हमें इसका सम्मान करना चाहिए। यदि देश की नारी शक्ति सबल होगी तो आने वाली पीढियां भी सशक्त और समर्थ होंगी। सुश्री शशि बघेल ने बच्चों के बीच देशभक्ति गीत दोहरवाया एवं स्मरण शक्ति बढाने के लिए एक संख्यात्मक खेल खिलाया।
शिविर में डा. दीपाली कयाल ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सबसे पहले अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना चाहिए, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर जब हम काम करें तो बीमारियों से बचे रहते हैं। जीवन में हमेंशा विचार उच्च रखें और परिवार के सदस्यों का सम्मान करें। स्वयं के व्यक्तित्व को उंचा उठाने के लिए प्रयास करें और बेहतर शिक्षा के लिए भी प्रयास करें। डाॅ. श्रीमती कयाल ने आगे सभी बालिकाओं से आव्हान किया कि वे एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहे।
 शिविर में सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उंचाई, वजन, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में पार, भिलावली, भांकरई, मूंडरी, नेहरोन आदि गांव से कुल 125 बालिकाएं उपस्थित रहीं। इस मौके पर समाजसेविका सुश्री किरण लोधी, विवेकानन्द केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय की नर्सिंग इंचार्ज श्रीमती रजनी मैसी, सीआरएस इंचार्ज श्रीमती सुनीता पाण्डे, स्टाफ नर्स कु. रश्मि रजक, कु. उषा प्रजापति, वार्ड स्टाफ श्रीमती रश्मि रजक आदि उपस्थित रहे।